कौन है तृप्ति डिमरी जो आजकल बवाल मचा रही है सोशल मीडिया पर

By admin

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कौन है तृप्ति डिमरी: रणबीर कपूर की एनिमल मूवी अगर आपने देखी है तो आपने उसमें एक जोया नाम की लड़की जरूर देखी होगी जो की कहानी के बीच में आती है औरऐसा दावा करती है कि रणबीर कपूर के दिल में जो नया दिल है वह उसकेमंगेतर का था और कुछ इस तरह से रणबीर कपूर से इसकी दोस्ती हो जाती है

रणबीर कपूर को बाद में इसकी सच्चाई का पता चलता है तोयह जानकारी प्राप्त होती है कि यहरणबीर कपूर के दुश्मन ने रणबीर कपूर के लिएभेजी है यह सच्चाई Zoya खुद अपने मुंह से बता देती है

यह Zoya ही तृप्ति डिमरी है जिन्होंने अपने खूबसूरत अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है अब यह कहानी के बीच में आती है और रणबीर कपूर के साथ बहुत ही ज्यादा रोमांटिक सीन करती हैं तो इस अंदाज से लोगों का दिल उन पर आ चुका है

कौन है तृप्ति डिमरी?

तृप्ति डिमरी एक बॉलीवुड अभिनेत्री हैंऔर यह एनिमल मूवी से काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गए हैं एनिमल मूवी से पहले भी इन्होंने बहुत सारी मोवियां की हैऔर बुलबुल मूवी के लिए इन्हें फिल्म फेयर ओट अवार्ड भी मिला था 

तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को उत्तराखंड में हुआ थाइनके पापा का नाम दिनेश और माता का नाम मीनाक्षी हैऔर यह अपने परिवार मेंतीन बहनों भाइयों में सबसे छोटी हैं

तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में पोस्टर बॉयजमें एक छोटीभूमिका निभाकर की थीऔर आज वह एनिमल जैसी मूवी में लीड रोल कर रही है

कितने साल की है तृप्ति?

जैसा कि हमने बताया कितृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 को हुआ है इस हिसाब से उनकी आयु लगभग 30 वर्ष की है 

Related Post

Leave a Comment