मिचेल स्टार्क को कोलकाता की टीम ने लगभग 25 करोड रुपए में खरीदा है जो कि इस साल आईपीएल 2024 के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं वैसे आम तौर पर मिचेल स्टार्क आईपीएल ज्यादा खेलने नहीं है और वह किसी न किसी कारण से बाहर ही रहते हैं
लेकिन आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच खेल रहे कोलकाता की तरफ से मैच चल स्तर को कल हेनरी क्लासें ने जबरदस्त पिटाई की मिचेल स्टार्कने चार ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 53 रन दिए और 6 गेंद Wide भी फेंक दी
और जिस वजह से मिचेल स्टार्कको लोग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैंकी क्लास ने पहले ही मैच पर 25 करोड रुपए को पेल दिया
Heinrich Klaasen (wk) ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से सबके छक्के छुड़ा दिए अपनी दमदार पारी में इन्होंने 29 गेंद में 63 रन की एक बहुत महत्वपूर्ण पारी खेली जिसमें आठ छक्के शामिल थे
हालांकि मैच को वह नहीं जीत सके अंतिम ओवर में वह आउट हो गए थे और अगर शायद आउट नहीं होते तो मैच हैदराबाद ही जीत सकती थी