99 बार लगी बोली तब बिका यह आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी 8 साल बाद करेगा वापसी 

By admin

Published On:

mitchell starc ipl 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क जो कि अब कोलकाता में आ गए हैं लगभग 25 करोड़ मेंइनके ऊपर 99 बार बोली लगी और फिर आखरी में कोलकाता नाइट राइडर ने इसको खरीद लियावह भी पूरे 24.75 करोड़ में 

पूरे 8 साल बाद करेंगे आईपीएल में वापसी 

पहले में चल बेंगलुरु की तरफ से खेलते थे और उन्होंने अपना आखिरी मैच 2015 में खेला था इसके बाद वह चोट के चलते आईपीएल से बाहर हो गए थे औरअब उनकी आईपीएल में वापसी हुई है 

केकेआर ने खरीद लिया मिशेल स्टार्क को 

केकेआर की बहुत पहले से ख्वाहिश थी कि मिशेल स्टार्क उनकी टीम से प्रदर्शन करें और 6 साल पुरानी ख्वाहिश अभी पूरी होने

हम सबको पता है मिचेल स्टार्क एक बहुत ही धाकड़ गेंदबाज है तो आईपीएल में सबकी नजर इन पर रहने वाली हैऔर हम सबको यह भी पता है की प्रेशर में स्टार्क जो परफॉर्मेंस निकाल कर देते हैंवह कोई भी गेंदबाज नहीं दे सकता

यह अनुभवी गेंदबाज कर को इस बार आईपीएल में टक्कर देने वाला है 

Leave a Comment