कोलकाता नाइट राइडर के रिंकू सिंह अपनी फुल फॉर्म में वापस आ चुके हैंकल हुए दिल्ली और कोलकाता के मुकाबले में कोलकाता ने भारी भरकम 272 का टारगेट दे दियाजो कि सुनील नारायण रघुवंशीरसेल औररिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत हुआ
अंतिम कुछ ओवरों में बल्लेबाजी करने आए रिंकू सिंह ने Six की ऐसी बैटिंग की जिससे शाहरुख खान की हंसी निकल गई
रिंकू सिंह ने कर दी दक्षिण अफ्रीका के अच्छे गेंदबाज की पिटाई
रिंकू सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के तेजगेंदबाज एनरिक नॉर्किया की 19वे ओवर मेंजमकर पिटाई की छक्के से शुरुआत करते हुए पहली गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाया और उसके बाद फिर दूसरी गेंद पर एक हाथ से छक्का जड़ दिया उसके बाद आराम से दो रन ले लिया
और उसके बाद फिर थी चौथी गेंद पर छक्का जड़ के अपना नाम स्टेडियम में खूब जमायाऔर उसके बादएक चौका मार कर एनरिक नॉर्कियाकी अंतिम गेंद पर कैच आउट हो गए
इस जबरदस्त पिटाई के बाद रिंकू सिंह के सिर्फ आठ गेंद में 26 रन हो गए थे हालांकि रिंकू सिंह थोड़ी देर से बैटिंग करने आए थे तो इस वजह से उतना ज्यादा उन्होंने बना नहीं पाया लेकिन जितनी यह छोटी परी थी वह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण परी बनी थी और दर्शकों का हाल बहुत ज्यादा बढ़िया है इस पारी को देखने के बाद
और रिंकू सिंह की ऐसी बैटिंग देखते हुए शाहरुख खान की भी हंसी निकल गई और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे