सारा तेंदुलकर के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं कि सारा तेंदुलकर और शुभ्मनगिल का कुछ कुछ सीन चलता रहता है लेकिन आज मैं आपको सारा तेंदुलकर के तीन ऐसे आशिक बताऊंगा जो की इनके चक्कर में बिल्कुल पागल हो चुके हैं और यही सोचते हैं कि सारा मेरी हो जाए
खैर आप में से भी बहुत सारे लोगों को सारा तेंदुलकर से प्यार तो हो ही गया होगा क्योंकि वह इतनी क्यूट कि हर किसी का उन पर दिल आ जाए
और सारा पर एक विदेशी खिलाड़ी का भी दिन आ चुका है चलिए जानते हैं कौन है वह सारा तेंदुलकर के तीन आशिक जो उनके लिए बिल्कुल पागल हो चुके हैं
शुबमन गिल
गिल के साथ सारा तेंदुलकर का Scene तो सबको पता है लेकिन गिल भैया अभी सारा के लिए बिल्कुल दीवाने हैं अब आईपीएल में आप सभी ने देखा था
कि गिल भैया ने कितना ख्वाब दिखाया था अपना और इस के चक्कर में पब्लिक भी जैसे ही गिल की स्टेडियम में एंट्री होती थी पब्लिक एकदम सारा सारा चिल्लाने लगती थी
ईशान किशन
खबरों के अनुसार माने तो ईशान किशन भी सारा तेंदुलकर के दीवाने हैं वैसे तो ईशान किशन की एक गर्लफ्रेंड है उसके बारे में हम आपको जल्दी बताएंगे
लेकिन फिर भी ऐसा बताया जाता है कि इशान किशन भी Sara भाभी के लिए दीवाने हैं वैसे अभी हुई वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले में गिल और इंसान के साथ में ओपनिंग करने आते थे और इस हिसाब से इशान किशन की सारा भाभी हुई
डेवाल्ड ब्रेवीस
अब सारा के दीवाने भारत के बाहर भी मिलने लगे हैं दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेवीस भी सारा तेंदुलकर के दीवाने हैं और आए दिन सोशल मीडिया पर उनके कमेंट सेक्शन में अपने दिल की जगह ढूंढते रहते हैं
ऐसी और मजेदार खबरों के लिए अब हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं