जसप्रीत बुमराह बने पिता बेटे का नाम रखा अंगद 

By admin

Published On:

जसप्रीत बुमराह बने पिता बेटे का नाम रखा अंगद 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एशिया कप के मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह में से वापस आ गए थे और आज अभी सूचना आई है कि जसप्रीत बुमराह पापा बन चुके हैं और इस खुशी में उन्होंने कहा कि अब परिवार बड़ा हो चुका है और उनके बेटे का नाम अंगद रखा गया है

 जसप्रीत बुमराह ने यह बयान दिया है कि हमारा छोटा परिवार अब बड़ा हो गया है हमारा दिल जितना हमने कभी सोचा था उससे कहीं अधिक भरा हुआ है आज सुबह हमने अपने प्यारे बेटे अंगद का दुनिया में स्वागत किया है और हम बहुत ज्यादा खुश हैं

2021 में हुई थी बुमराह और संजना की शादी 

 बुमराह और संजना की शादी 15 मार्च 2021 को हुई थी जिसमें बेहद ही करीबी लोगों को बुलाया गया था

एशिया कप को छोड़कर मुंबई गए थे जसप्रीत 

 पाकिस्तान के मैच के बाद जसप्रीत बुमराह मुंबई चले गए थे क्योंकि उन्हें खबर मिली थी कि उनका गुड बॉय आने वाला है तो इस वजह से वह मैच स्कोर छोड़कर मुंबई के लिए चले गए थे 

क्या करती हैं जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन 

 संजना ने 2012 में अपना बी टेक का डिग्री कंप्लीट किया इसके बाद 1 साल तक सॉफ्टवेयर फील्ड में उन्होंने काम किया और उसके बाद 2014 में वह मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं संजना ने एमटीवी के शो मैं भी हिस्सा लिया हुआ है और बताया जाता है कि संजना स्पोर्ट्स एंकर के रूप में अपना करियर बना रही है

Leave a Comment