आईपीएल के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स चार रन से भले ही जीत गई लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की जो बैटिंग थी उसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया
तो बात यह हर्षित राणा जब गेंदबाजी कर रहे थे तो मयंक अग्रवाल बहुत ही एग्रेसिव रूप से बल्लेबाजी कर रहे थे और करना भी चाहिए क्योंकि लक्ष्य ही 208 का था तो मार तो पढ़नी थी गेंदबाजों पर
तो ऐसे में हर्षित राणा की एक गेंद पर मयंक अग्रवाल अपना Catch दे देते हैं रिंकू सिंह कोऔर उसके बाद हर्षित राणा फ्लाइंग किस देते हुए मयंक अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखाते हैं
और इस कारण सोशल मीडिया पर हर्षित राणा Troll हो रहे हैं कि हर्षित राणा को ऐसा नहीं करना चाहिएअगले मैच में मयंक हर्षित को बहुत मारेगा और यह चीज आप कोहली के सामने नहीं कर सकते नहीं तो वह इसका करियर का जाएगा ऐसी ऐसी बातेंसोशल मीडिया पर चल रही है
और लोग यहां तक कमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं कि गंभीर का असर टीम में दिख रहा है
अब आपका क्या ख्याल है हर्षित राणा को ऐसा करना चाहिए या नहीं कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं