प्रसिद्ध युट्यूबर अजेय नागेर जो की कैरी मिनाती (carry minati) के नाम से जाने जाते है ने उड़ाया विराट कोहली का मजाक तो जमकर लोग कर रहे है ट्रॉल।
Carry minati ने हाल ही मैं स्टार स्पोर्ट्स के लिए एक वीडियो बनाते वक्त आईपीएल के बारे बातचीत कर रहे थे उसी समय उन्होंने कुछ ऐसी बाते बोली जो की विराट कोहली के समर्थकों को बिकुल पसंद नही आया।
ट्विटर(X) पर #shameoncarryminati कर रहा है ट्रेंड।
अजेय नागेर ने स्टार स्पोर्ट्स की वीडियो पर बोला ‘विराट कोहली ने मीठा खाना इसलिए चोरा है क्योंकि उन्हें सेलिब्रेट करने का कभी मौका ही नही मिलता है,डाइट तो बहाना है, रोहित भाई को देख लो आदमी जब जीतता है तो उसे डाइट करने की जरूरत ही नही होती तू सुन रहा है विराट’
हालाकि एही ही नही इसे पहले भी विराट और टीम आरसीबी की दूसरे तरीका से मजाक उड़ाया था।