दीप्ति शर्माजो की आगरा की है और इन्होंने अपनेबल्लेबाजी और गेंदबाजी के प्रदर्शन के दम पर सबका दिल जीत लिया हैहालांकिशेफाली वर्माऔर हरमनप्रीत जैसे धाकड़ बल्लेबाजों के चलतेदीप्ति शर्मा कोउतनी ज्यादाचर्चा नहीं मिल पाती है
लेकिन दीप्तिशर्मा ने इस महिला आईपीएल में जो प्रदर्शन किया है वह काबिले तारीफ हैऔर गेंदबाज और बल्लेबाजी दोनों में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और अपनी टीम के लिए उन्होंने अहम योगदान दिया है
आईपीएल के साथ हीइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भी दीप्ति शर्मा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया थाऔरवह एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी रही थी
WPL मैं पहली हैट्रिक लेने वाली बनी भारतीय बॉलर
दीप्ति शर्मा ने अपने नाम एक रिकॉर्ड भी कर लिया है वूमेंस प्रीमियर लीग मेंदिल्ली कैप्टन के खिलाफ एक्टर हैट्रिक लेकर अपनी गेंदबाजी की छाप छोड़ी है और उसके साथ हीगुजरात टाइटंस के खिलाफ 60 गेंद में 9 चौकों और चार चाको की मदद से 88* रन की पारी भीखेली थी