IND vs ENG Pitch Report: धर्मशाला की पिच को लेकर सस्पेंस, स्पिनर्स या फास्ट बॉलर्स, किसे मिलेगी मदद?

By admin

Published On:

ind-vs-eng-pitch-report
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत और इंग्लैंड के मध्य आखिरी टेस्ट मुकाबला धर्मशाला की पिच पर खेला जाना है भारत टीम पहले ही सीरीज में आगे निकल गई है और तीन एक केबढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर रखी है अब ऐसे में यह देखना है कि भारत इस सीरीज में अपना जीत का चौक लगती है या यह लास्ट मैच इंग्लैंड जीत जाती है 

धर्मशाला की पिच थोड़ी सी अलग है कभी यहां परस्पिनर्स का बोल वाला हो जाता है और कहीं फास्ट बॉलर यहां पर कमाल दिखाते हैंक्योंकि यहां का मौसम अलग रहता है और अभी यहां पर सर्दी का मौसम जा रही हैऔर इसी सर्दी के मौसम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा 

ऐसे में पिच की काफी ज्यादा है चर्चा चर्चा हो रही हैफंस जाने को बेताब है कि इस पिच पर फास्ट बॉलर कमाल दिखाएंगे या स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला हैतो आईए जानते हैं कुछ Points

पिच पर दिखेगा बारिश का असर 

ज्यादातर देखा गया है की धर्मशाला की पेज तेज गेंदबाजों को काफी मदद देती है लेकिन कभी-कभी स्पिनरों का भी फायदा करती हैअभी हाल फिलहाल में हुई बरसात के कारण स्टेडियम का आउटफील्ड थोड़ा सा नाम हो गया है 

टीम मैनेजमेंट से होगी बात

एक रिपोर्ट के अनुसारबारिश ने कुछ दिनों में ग्राउंड स्टाफ को स्पीच पर ज्यादाबदलाव नहीं करने को दिया हैहालांकि सोमवार को मौसम साफ था तो थोड़ा बहुत पिच पर काम हुआ हैअगले कुछ दिनों मेंमैनेजमेंट इसके लिए चर्चा करेगीहालांकि लग रहा है कि एक बार फिर इंग्लैंड को स्पिन पर खेलना पड़ेगा

स्पिनरों को मिल सकती है ज्यादामदद 

अगर पिच की अच्छी खासी मरम्मत हो जाती है तो स्पिनर यहां पर ज्यादा मददगार साबित होंगे क्योंकि गेंद अच्छे से टर्न होगी और हमारे भारतीय स्पिनर इंग्लैंड की टीम को हवा पिला देंगे 

Leave a Comment