भारत और इंग्लैंड के मध्य आखिरी टेस्ट मुकाबला धर्मशाला की पिच पर खेला जाना है भारत टीम पहले ही सीरीज में आगे निकल गई है और तीन एक केबढ़त के साथ सीरीज भी अपने नाम कर रखी है अब ऐसे में यह देखना है कि भारत इस सीरीज में अपना जीत का चौक लगती है या यह लास्ट मैच इंग्लैंड जीत जाती है
धर्मशाला की पिच थोड़ी सी अलग है कभी यहां परस्पिनर्स का बोल वाला हो जाता है और कहीं फास्ट बॉलर यहां पर कमाल दिखाते हैंक्योंकि यहां का मौसम अलग रहता है और अभी यहां पर सर्दी का मौसम जा रही हैऔर इसी सर्दी के मौसम में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा
ऐसे में पिच की काफी ज्यादा है चर्चा चर्चा हो रही हैफंस जाने को बेताब है कि इस पिच पर फास्ट बॉलर कमाल दिखाएंगे या स्पिनर्स का बोलबाला रहने वाला हैतो आईए जानते हैं कुछ Points
पिच पर दिखेगा बारिश का असर
ज्यादातर देखा गया है की धर्मशाला की पेज तेज गेंदबाजों को काफी मदद देती है लेकिन कभी-कभी स्पिनरों का भी फायदा करती हैअभी हाल फिलहाल में हुई बरसात के कारण स्टेडियम का आउटफील्ड थोड़ा सा नाम हो गया है
टीम मैनेजमेंट से होगी बात
एक रिपोर्ट के अनुसारबारिश ने कुछ दिनों में ग्राउंड स्टाफ को स्पीच पर ज्यादाबदलाव नहीं करने को दिया हैहालांकि सोमवार को मौसम साफ था तो थोड़ा बहुत पिच पर काम हुआ हैअगले कुछ दिनों मेंमैनेजमेंट इसके लिए चर्चा करेगीहालांकि लग रहा है कि एक बार फिर इंग्लैंड को स्पिन पर खेलना पड़ेगा
स्पिनरों को मिल सकती है ज्यादामदद
अगर पिच की अच्छी खासी मरम्मत हो जाती है तो स्पिनर यहां पर ज्यादा मददगार साबित होंगे क्योंकि गेंद अच्छे से टर्न होगी और हमारे भारतीय स्पिनर इंग्लैंड की टीम को हवा पिला देंगे