जैसा कि आप सबको पता होगा कि आज श्रीलंका और भारत का मैच है और भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है और रोहित शर्मा आउट भी हो चुके हैं ऐसे में विराट कोहली आ चुके हैं और बल्लेबाजी कर रहे हैं
आज के मैच में अगर विराट कोहली शतक लगा लेते हैं तो उनके 49 हो जाएंगे और सचिन के भी 49 शतक है पिछले मैच मेंकोहली बिना खाता खोले आउट हो गए थे और उससे पहले न्यूजीलैंड के मैच में 95 रन बनाकर कोहली अंतिम समय पर कैच आउट हो गएथे
वहीं कोहली ने अभी तक 287 पारी खेली है और सचिन तेंदुलकर ने463 पारी में 49 शतक लगाए हैं और कोहली के आज के अभी समय तक 48 शक है और ऐसे में अगर एक शतक और आ जाता है तो कोहलीभी सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे और कम पारियों में सचिन के बराबर शतक हो जाएंगे
रोहित शर्मा के भी शतक कम नहीं है वह भी 31शतक लग चुके हैंऔर उन्होंने भी 257 पारियां खेली हुई हैहालांकि आज श्रीलंका के मैच में रोहित शर्मा ज्यादा कुछ कर नहीं पाए पहली गेंद पर चौका मारने के बाद दूसरी गेंद जीरो पर आउट हो गए हालांकि आज मैच मुंबई के वानखेड़े में था जो कि रोहित काहोम ग्राउंड है ऐसे में सब सो रहे थे कि आज रोहित बहुत मारेंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं