आईपीएल में एक ऐसी भी टीम हैजिसके खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है और रिजल्ट में उनको एक भी किताब उनके हिस्से में नहीं आया हैहम लोग का भी सकते हैं
कि आईपीएल की यह सबसे अनलकी टीम है और इसके फैंस हर साल यह दुआ करते हैं कि इस बार कब इस टीम को मिल जाए क्योंकि इसका जो फैनबेस है वह एकदम दी हार्ट है
हम बात कर रहे हैं आरसीबी बेंगलुरु की जिसमें विराट कोहली एबी डी विलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है और इस टीम के खिलाड़ियों ने बहुत अच्छी परफॉर्मेंस दी है एक टाइम पर क्रिस गेल भी इस टीम का हिस्सा हुआ करते थेऔर उनकी भी परफॉर्मेंस आप लोग को पता ही होगा कि कैसी है
आरसीबी प्लेयर्स के नाम पर बहुत अच्छे-अच्छे रिकॉर्ड हैंलेकिन उन रिकॉर्ड का कोई फायदा नहीं है जब उनके नाम कोई किताब ही नहीं हो पता हैलास्ट में आकरफैंस की उम्मीद बिल्कुल खत्म हो जाती है
और यह कब हार जाते हैं और फिर इनका Meme बहुत ज्यादा बनता है कि इस साल भी CUP घर नहीं आया
विराट के सर्वाधिक रन और शतक
विराट कोहली का नाम हर जगह शामिल हो चुका है फिर वह चाहे भारत के लिए खेल हो या आईपीएल के लिएविराट ने अपने बल्ले के दम से सभी गेंदबाजों को पानी पिलाया हैआईपीएल में 237 माचो में अब तक 7263 रन बना चुके हैं विराट जिसमें 7 शतक शामिल
और 2016 के सीजन में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थेजिसमें चार शतक शामिल थे और टोटल रन 973 थे और उनके अलावा कोई भी आईपीएल में 900 रन के आप लोगों को नहीं छू पाया है
क्रिस गेल भी नहीं है पीछे बनाया है सबसे बड़ा स्कोर
आरसीबी की तरफ से 2011 से 2017 तक 7 सीजन खेलने वाले क्रिस खेलने आईपीएल में अपने बहुत से रिकॉर्ड बनाया है सबसे अधिक छक्के झड़ने का रिकॉर्डसबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी की ओर से पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रन कीधमाकेदार पारी खेली थी
जो अब तक की सबसे बड़ी पारी है और इस पारी में उन्होंने 17 छक्के लगाए थे और कोई भी खिलाड़ी उनके चाको के बराबरी नहीं कर पाया है