IPL 2024 छठा मैच RCB vs PBKS: पिच रिपोर्ट, ग्रैंड लीग टीम, स्थल, हेड 2 हेड टीम

By Alaukik

Published On:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आईपीएल 2024 के छठे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम मैं रात को 7:30 बजे होगा।

पिच रिपोर्ट:

चिन्नास्वामी की पिच गेंदबाजों के लिए नर्क है, यहा इन्हे कोई मदद नहीं मिलेगी पिच से हालाकि जैसे जैसे मैच चलता जायेगा वैसे वैसे विकेट मिल सकते है। बाउंड्री भी बहुत छोटी है यहा की तो बल्लेबाज यह चमकेगे।

कप्तान और उपकप्तान चॉइस:

विराट कोहली
विराट के बारे सब जानते है,इन्होंने अपने आखिरी मैच चेन्नई के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली थी।
कैमरून ग्रीन
कैमरून एक अच्छी ऑल राउंडर है, हालाकि इनका अभी का फॉर्म उतना अच्छा नही है पर आज अच्छी पारी खेल सकते है।
फाफ डुप्लेसिस
फाफ भी फिलहाल अच्छे फॉर्म मैं देख रहे है,इन्होंने ने चेन्नई के खिलाफ एक बढ़िया पारी भी खेली थी।
सैम कुरन
सैम भी एक अच्छे ऑल राउंडर है, जो की पिछले मैच मैं 63 रन की बढ़िया पारी खेली थी।

ग्रैंड लीग टीम(grand league):

हेड 2 हेड टीम(head2head):

Leave a Comment